logo

रामसीन रोड स्थित आश्रम में आग, कुटिया जलकर राख — लाखों का नुकसान

आकोली (दलपतसिंह भायल) रामसीन रोड स्थित किरणगिरी बावसी के आश्रम में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने आश्रम में बनी कुटिया को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपटों के चलते कुटिया देखते ही देखते जलकर राख हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कुटिया पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी।

घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। प्रशासनिक टीम द्वारा मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

138
4552 views