बरेली कैंट स्थित संत अल्फोंसस कैथोलिक चर्च के बाहर लगा कूड़े का ढेर देख मसीहों की आस्था आहत हुई नगर आयुक्त को सोपा ज्ञापन।
बरेली न्यूज 20/11/2025
कैंट स्थित संत अल्फोंसस कैथोलिक चर्च के बाहर कूड़े का ढेर देख के संगठन के पदकर्ताओं को दुख हुआ तथा मसीहों की आस्था आहत हुई।
आज दिनांक 20/11/25 को राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन ने बरेली नगर आयुक्त जी को ज्ञापन सौंपा ।
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन बरेली के जिलाध्यक्ष तरूण जोजफ जी व जिला महासचिव एडवोकेट हर्ष मसीह जी ने स्थिति की गंभीरता को समझा।
और उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नगर आयुक्त बरेली को अपना ज्ञापन सोपा।
आइमा मीडिया संवाददाता