logo

बरेली कैंट स्थित संत अल्फोंसस कैथोलिक चर्च के बाहर लगा कूड़े का ढेर देख मसीहों की आस्था आहत हुई नगर आयुक्त को सोपा ज्ञापन।

बरेली न्यूज 20/11/2025
कैंट स्थित संत अल्फोंसस कैथोलिक चर्च के बाहर कूड़े का ढेर देख के संगठन के पदकर्ताओं को दुख हुआ तथा मसीहों की आस्था आहत हुई।
आज दिनांक 20/11/25 को राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन ने बरेली नगर आयुक्त जी को ज्ञापन सौंपा ।
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन बरेली के जिलाध्यक्ष तरूण जोजफ जी व जिला महासचिव एडवोकेट हर्ष मसीह जी ने स्थिति की गंभीरता को समझा।
और उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नगर आयुक्त बरेली को अपना ज्ञापन सोपा।
आइमा मीडिया संवाददाता

45
2653 views