logo

#हरदोई सण्डीला में लायंस पब्लिक स्कूल में गैस लीक एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार अस्पताल में भर्ती हरदोई के सण्डीला क्षेत्र स्थित लायंस पब्लिक स्कूल म

#हरदोई* *#सण्डीला में लायंस पब्लिक स्कूल में गैस लीक एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार अस्पताल में भर्ती*

#*हरदोई के सण्डीला क्षेत्र स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक जहरीली गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। गैस जैसी तेज़ गंध फैलते ही स्कूल में मौजूद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। एक दर्जन से अधिक छात्रों ने बेहोश होने लगे व सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, उलझन और आंखों में जलन की शिकायत की*।

तभी ख़बर वकील सहाब सत्यम अस्थाना को मिली तो जाकर स्कूल गेट खुल वाया और स्थिति गंभीर होती देखा और स्कूल प्रबंधन और स्टाफ ने तुरंत बच्चों को बाहर खुले स्थान पर निकाला और परिजनों को सूचना दी। प्रभावित बच्चों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश बच्चे अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन कुछ को निगरानी में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर की घेराबंदी कर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, गैस का स्रोत अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह आशंका जताई जा रही है कि पास के किसी औद्योगिक क्षेत्र या केमिकल स्टोर से रिसाव हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब साढे दस बजे के आसपास अचानक तेज़ गंध फैलने लगी, जिसके बाद बच्चे परेशान होने लगे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं तथा गैस लीक के संभावित स्रोत की खोज की जा रही है। स्कूल को एहतियातन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।


पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना
*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*
🚨 *Aimamedia.org* 🚨

6
2651 views