logo

Agra News: दूसरे दिन भी नही मिला पुल से यमुना नदी में कूदे युवक का शव

फतेहाबाद (आगरा)। शंकरपुर घाट स्थित यमुना नदी पुल से मंगलवार को छलांग लगाने वाले 32 वर्षीय युवक का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है। बुधवार सुबह से ही एसडीआरफ व पीएसी के गोताखोरों की टीमों का सर्च ऑपरेशन अभियान जारी रहा लेकिन लेकिन देर शाम तक युवक का सुराग नहीं लग पाया था।

बताते चलें कि फिरोजाबाद थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरकतपुर निवासी हरीशंकर(32) पुत्र मान सिंह के द्वारा अपनी पत्नी से रुपये मांगे गए थे। पत्नी के द्वारा रुपये देने से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर युवक ने दोपहर दो बजे शंकरपुर घाट से यमुना में छलांग लगा दी थी।दोनों ही टीमों द्वारा यमुना नदी में तीन तीन किलोमीटर तक स्टीमर से यमुना नदी में खोज की गई लेकिन शाम पांच बजे समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नही चल पाया था। सुबह ही शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे। परिजनों द्वारा विधायक से कहा कि 24 घंटे से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक कोई पता नही चल पाया है।तभी विधायक के द्वारा एसडीएम फिरोजाबाद से फोन पर बात की और कहा कि दो टीम कम है। यमुना नदी का फांट बड़ा है। इसलिए दो और टीमें लगाई जाए। स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि

आए दिन लोग पुल से कूदकर कर अपनी जान दे रहे है। पुल पर जाली लगाई जानी चाहिए। वहीं विधायक द्वारा कहा कि जिलाधिकारी से इस विषय में बात की जाएगी
रिपोर्टर लवकुश कुमार जर्नलिस्ट फिरोजाबाद
मो 6399160275

14
858 views