logo

बिहार में नई सरकार का गठन — नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

✍️ हरिदयाल तिवारी

पटना, 20 नवंबर 2025 — पटना के गांधी मैदान में हुए भव्य समारोह में नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री के बाद 27 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जिनमें दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं।

मंत्री सूची :
नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह ‘टाइगर’, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखनेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश

कैबिनेट में संतुलन
नई परिषद में सामाजिक व क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का संतुलन साफ दिखाई देता है। महिलाओं, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को भी स्थान दिया गया है।

सरकार की प्राथमिकताएँ
नई सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, रोजगार और बुनियादी ढांचे को मुख्य एजेंडा बताया है। शपथ के तुरंत बाद विभागों में कार्ययोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है।

3
3429 views