
NIA के हत्थे चढ़ा 'विदेशी हैंडलर': लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका से प्रत्यर्पित, 11 दिन की रिमांड
नई दिल्ली: देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर सिंडिकेट को विदेश से संचालित करने वाला प्रमुख चेहरा और लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के शिकंजे में आ गया। अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद, अनमोल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
NIA ने अनमोल को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट स्थित विशेष NIA कोर्ट में पेश किया, जहाँ एजेंसी ने दावा किया कि अनमोल भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग जुटाने वाले आपराधिक-आतंकी गठजोड़ का एक अहम हिस्सा है।
NIA को 11 दिन की कस्टडी
जांच एजेंसी ने कोर्ट से 15 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के उपरांत अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया।
एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि अनमोल बिश्नोई अपने भाई लॉरेंस और कनाडा स्थित भगोड़े आतंकी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर भारत में टारगेट किलिंग, जबरन वसूली और युवाओं की भर्ती जैसे जघन्य अपराधों की साजिश रच रहा था।
इन हाई-प्रोफाइल मामलों में है मुख्य आरोपी
लगभग दो साल से फरार चल रहे अनमोल पर भारत में 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई सनसनीखेज मामलों में वांछित था:
* बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: अक्टूबर 2024 में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश का मुख्य सूत्रधार अनमोल को माना जाता है।
* सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश और शूटर्स को लॉजिस्टिक्स और हथियार मुहैया कराने में उसकी अहम भूमिका थी।
* सलमान खान के घर फायरिंग: अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई फायरिंग मामले में भी उसका नाम सामने आया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि अनमोल ने साल 2021 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत छोड़ दिया था और वह केन्या, कनाडा व अमेरिका में रहते हुए अपने गैंग के संचालन को अंजाम दे रहा था।
सुरक्षा पर कोर्ट सख्त
अनमोल बिश्नोई के चचेरे भाई द्वारा गैंगवार की आशंका जताए जाने के बाद, कोर्ट ने NIA को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने हर 48 घंटे में उसका मेडिकल परीक्षण कराने और हिरासत अवधि पूरी होने तक कोर्ट आने-जाने के दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आदेश दिया है।
NIA हिरासत के बाद, मुंबई पुलिस और पंजाब पुलिस भी अनमोल से उसके संबंधित मामलों में पूछताछ के लिए उसकी कस्टडी मांग सकती हैं।
संवाददाता, नई दिल्ली
दिनांक: 20 नवंबर, 2025