logo

दालमंडी में ध्वस्तीकरण : सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले 25-30 लोगों पर मुकदमा, महिलाओं-पुरुषों ने किया था विरोध



वाराणसी। दालमंडी में अवैध निर्माण ढहाने पहुंची प्रशासनिक टीम को रोकने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में विकास प्राधिकरण ने काजीपुरा कला निवासी मोहम्मद सलीम व इमरान उर्फ बबलू समेत 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। मंगलवार को प्रशासनिक टीम दालमंडी में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची थी। उस दौरान जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा था।

वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने बताया कि दालमंडी, काजीपुरा कला वार्ड में अवैध भवन निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी की गई थी। मंगलवार को जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी और पुलिस टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। उस दौरान मोहम्मद सलीम और इमरान उर्फ बबलू समेत 25-30 लोगों ने काम रुकवा दिया। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं।
वीडीए अधिकारियों ने बताया कि उक्त भवन के खिलाफ 6 मार्च 1984 को ही नोटिस जारी की गई थी। तब से अब तक भवन स्वामी की ओर से न तो शमन मानचित्र प्रस्तुत किया गया और न ही भू-स्वामित्व का कोई प्रमाणपत्र दिया गया। इसके बाद 4 जुलाई 1984 को अवैध निर्माण ढहाने का आदेश भी पारित किया गया था। इस पर वीडीए के जोनल अधिकारी की ओर से चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

1
12 views