मसीह समाज की निडर और सम्मानित नारी शक्ति, बरकतों की बारिश मंत्रालय की संस्थापिका डॉ. अशिता वायोला जी राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन में हुई सम्मिलित।
रामपुर न्यूज 19/11/2025
मसीह समाज की मजबूत, निडर और सम्मानित नारीशक्ति
डॉ. अशिता वायोला जी,
जोकि “बरक़तों की बारिश मंत्रालय” की संस्थापिका तथा जीसस एंड मैरी स्कूल, कछवा (मिर्ज़ापुर) की प्रतिष्ठित प्रधानाचार्या हैं,
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन आपका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है।
हम आशा और विश्वास करते हैं कि आपके मार्गदर्शन, प्रार्थनाओं और सहयोग से हमारा संगठन मसीह समाज को और अधिक एकजुट, सशक्त और शिक्षित बनाने में नई दिशा और नई प्रेरणा प्राप्त करेगा।
हमें पूर्ण भरोसा है कि आप शीघ्र ही राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर
ईसाई समाज को आगे बढ़ाने के इस मिशन में अपनी सक्रिय और आशीषमय भूमिका निभाएँगी।
एड० आशिष अगस्टिन
अध्यक्ष
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन (उ०प्र०)
आइमा मीडिया संवाददाता