logo

कोंडागांव में फिल्म देखने गए थे.वापसी के दौरान वे दुर्घटना के शिकार हो गए.5 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 7 लोग घायल हो गए

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना देर रात हुई थी, जब भैंसाबेडा गांव के 12 लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कोंडागांव में फिल्म देखने गए थे.वापसी के दौरान वे दुर्घटना के शिकार हो गए.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुधवार को दुर्घटना की जानकारी दी और बताया कि फिल्म देखने गए 12 लोग जब देर रात घर लौट रहे थे, तो उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मसोरा टोल प्लाजा के करीब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान लखन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी के रूप में हुई है. दुर्घटना में सात अन्य घायल हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है और उन्हें जगदलपुर के अस्पताल भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी तेज गति में थी इसलिए यह दुर्घटना हुई.

16
408 views