logo

वाराणसी में पकड़ी गई दो करोड़ की कफ सिरप, जिम के नीचे गोदाम में छिपा कर रखा गया था, गाजियाबाद से चंदौली जा रही थी खेप



वाराणसी। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन व कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रोहनियां के भदवर से दो करोड़ का कफ सिरप बरामद किया। इसे एक जिम के नीचे गोदाम में छिपाकर रखा गया था। गोदाम महेश सिंह नामक व्यक्ति का है। अधिकारियों को मिले कागजात के आधार पर बताया जा रहा कि माल गाजियाबाद से चंदौली भेजा जा रहा था। टीम ने लगभग 96 हजार शीशियां बरामद की है। इसमें दो ब्रांड की कफ सिरप है। वहीं कुछ एक्सपायर भी हो चुकी हैं। पुलिस और खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम छानबीन में जुटी रही।


ड्रग निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक गोदाम में कफ सिरप का भंडारण किया गया है। एएनटीएफ लखनऊ, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन लखनऊ, स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने पुलिस के साथ उक्त गोदाम में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि माल गाजियाबाद से चंदौली भेजा जा रहा था। वाराणसी में गोदाम में इसका भंडारण किया गया था। गाजियाबाद की अनार फार्मा से माल सिंह मेडिकोज चंदौली के नाम से बिलिंग हुई है। इसमें सौरभ त्यागी नामक व्यक्ति का भी नाम आया है। उसकी जांच की जा रही है।



उन्होंने बताया कि कफ सिरप की 93 हजार बोतलें बरामद की गई हैं, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। आजाद कुमार जायसवाल नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसने बताया कि वह माल की लोडिंग अनलोडिंग का काम करता है। गोदाम महेश कुमार सिंह का है। इसकी जांच की जा रही है। बताया कि बरामद माल में कुछ बोतलें एक्सपायर हैं।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर गोदाम में छापेमारी की गई। यहां कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। दो ब्रांड की शीशियां मिली हैं। एक लेबोरेड और एक एबॉट ब्रांड है। इसमें एबॉट ब्रांड का माल एक्सपायर है। वहीं लेबोरेट ब्रांड की 75 हजार शीशियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि बिल की जांच में पता चला कि माल गाजियाबाद से चंदौली जा रहा था। बीच में इसे स्टोर किया गया था। गाजियाबाद और चंदौली पुलिस को सूचना दे दी गई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वहां भी कहीं स्टोरेज तो नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि माल को कब्जे में लेने के साथ ही गोदाम मालिक को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम लगा दी गई है। मामले में एफआईआऱ दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

12
1171 views