logo

एक्शन मोड में कमिश्नरेट पुलिस, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक अतिक्रमण हटवाया, दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी





वाराणसी। गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक बुधवार को पुलिस टीम ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। गश्त के दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटवाया गया। पुलिस ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




अभियान का नेतृत्व एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने किया। उनके साथ दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा तथा सभी संबंधित चौकी इंचार्ज अपने-अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। पुलिस टीम ने मार्ग के दोनों ओर दुकानों व ठेलों की जांच की और जहाँ भी कब्जा पाया गया, उसे मौके पर ही हटवाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त लहजे में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा कर पैदल मार्ग बाधित करना किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाने की बात कही। वहीं स्थानीय व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की।

17
716 views