logo

BHU अस्पताल के OPD की फीस और पर्ची की वैधता बढ़ी, अब 30 की जगह 50 रुपये देने होंगे


वाराणसी। बीएचयू के सरसुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चार साल बाद अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी पर्ची की फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब मरीजों को पहले की 30 रुपये की जगह 50 रुपये जमा करने होंगे। यह नई दर 20 नवंबर से प्रभावी होगी। इससे पहले नवंबर 2021 में ओपीडी शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।

प्रशासन ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण राहत भी प्रदान की है। अब ओपीडी पर्ची की वैधता छह माह से बढ़ाकर पूरे एक वर्ष कर दी गई है। इससे उन मरीजों को बड़ी आसानी होगी जो नियमित फॉलो-अप के लिए बाहर से आते हैं और हर कुछ महीनों में नई पर्ची बनवाने की परेशानी का सामना करते थे।


बीएचयू अस्पताल पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से आने वाले हजारों मरीजों के लिए प्रमुख चिकित्सा केंद्र है। प्रतिदिन लगभग छह हजार से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचते हैं, जिसके कारण ओपीडी पर्ची काउंटर पर अक्सर लंबी कतारें लग जाती हैं। अधिकारियों का कहना है कि पर्ची की अवधि एक साल होने से काउंटर पर भीड़ में कमी आएगी और मरीजों के समय की बचत होगी। मंगलवार, 18 नवंबर को चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में शुल्क वृद्धि की जानकारी सार्वजनिक की गई।

1
12 views