logo

हरदोई ‌:- गलत दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्राली से भिडी बस,एक दर्जन लोग घायल,एक की मौत रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई

हरदोई से सवारियां लेकर लखनऊ की ओर
जा रही थी प्राइवेट बस।

बघौली क्षेत्र के हरदोई लखनऊ हाइवे पर गोपी पुरवा मोंड के पास हुआ हादसा।

हरदोई - कभी कभी किसी एक की लापरवाही दूसरों की जान जोखिम में डाल देती है।कुछ ऐसी ही लापरवाही बुधवार को हरदोई लखनऊ हाइवे पर देखने को मिली।जहां पर गलत दिशा में जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से सवरियां भरी प्राइवेट की भिड़ंत हो गई।घटना के दौरान बस अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे खाई में जा घुसी जिसमें बस सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।मौके पर मची चीख पुकार तो स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
बस चालक हरदोई शाहजहांपुर रोड निवासी शिवकुमार उर्फ गुड्डू यूपी 30 टी 9866नंबर प्राइवेट बस हरदोई की ओर से करीब तीन दर्जन सवारियां लेकर लखनऊ की ओर से जा रहे थे। गोपी पुरवा के पास एक लोडर को ओवरटेक के दौरान गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से बस की भिंडत हो गई।जिसमें चालक की ओर से बस आधे हिस्से में फट गई।और बस चालक के ज़ख्मी होने पर बस अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे खाई में जा घुसी ।मोके पर चीख पुकार मच गई।और लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।वहीं अंदर फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की सहायताअस्पताल भिजवाया ।सूचना पर 112और बघौली पुलिस व अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची।

ये हुए घायल।
सुशील व उसकी मां सुषमा पत्नी स्वर्गीय लाल्ता प्रसाद निवासी सन्दरियां बाग पुरानी मंडी संडीला।छोटी बिटिया पतधी पंकज निवासी बर्राडाल । रोशनी पत्नी मनीष भीठादान बघौली।सुषमा पत्नी राजेश निवासी आदिलपुर भे़लवा बघौली ।चमेली पत्नी पत्नी रामासरे उमरी टड़ियावां।

एक मृतक जिसका नाम पता अज्ञात।

रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी
हरदोई

3
658 views