ग्रुप के नाम पर धोखाधड़ी
मेरे सभी प्रियजन साथियों और भाइयों अगर आपको कोई सटे कंपनी ग्रुप मैं जोड़ने के लिए पैसे मांगते है तो मत देना ये सब फ्रायड है और आपके पैसे ले कर आपको ग्रुप मैं गेम नहीं भेजेंगे। इन्होंने जाली ग्रुप बनाए होते है जिसमें जाली स्क्रीनशॉट भेज कर लोगों को ठगते है। ऐसा ही एक स्क्रीनशॉट आपके साथ शेयर कर रहा हु।