बिग ब्रेकिंग न्यूज :लखनऊ मे पत्रकार पर हमला -दबंगो ने घर से उठाकर की पिटाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। राजधानी में एक पत्रकार को कुछ दबंग व ठेकेदार किस्म के लोग घर से उठा ले गए और उसकी बेरहमी से पिटाई की। पत्रकार समाज के प्रभावशाली लोगों के गलत कामों को उजागर कर रहा था, इसी वजह से उसे धमकाया और मारा गया।यह घटना तब हुई है जब कोर्ट ने साफ कहा है कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं, और मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि पत्रकारों को अपना काम स्वतंत्र रूप से करने दिया जाए। लेकिन जमीनी स्तर पर दबंग तत्व खुलेआम पत्रकारों को डराने-धमकाने में लगे हैं।लगातार बढ़ते हमलों से पत्रकार समुदाय में दहशत है। सवाल यह है कि—जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं, तो सत्य कौन दिखाएगा?और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?पत्रकार संगठनों ने आरोपी दबंगों पर कड़ी कार्रवाई और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम की मांग की है।