
आकांक्षी जिला विकासखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न
आकांक्षी जिला और विकासखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बड़वानी 18 नवंबर 2025/कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने आकांक्षी जिला और विकासखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं, विशेषकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और डेटा प्रबंधन को सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया।
बैठक मे प्रमुख दिए गए निर्देश -
1.बैठक में कलेक्टर ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने एवं माता एवं नवजात शिशुओं को उनके घर के निकट ही सुरक्षित प्रसव एवं स्वास्थ सुविधांए उपलब्ध कराने हेतु उचित मैपिंग एवं गैपिंग के अनुरूप कार्य करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी प्वाइंट बढ़ाए जाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही एएनसी रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने की आवश्यकता है
2.ट्रिपल ए फ्रेमवर्क का उपयोग कर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।
3.डाटा एंट्री को सुदृढ़ करने की आवश्यकता सटीक डेटा होने से ही ज़िला अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है ।
4.महिला एवं बाल विकास विभाग को अति गंभीर कुपोषित (सेम) बच्चों की पहचान कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
5.लीड बैंक प्रबंधक से अटल पेंशन योजना,पीएम जन धन योजना,आधार सिडीग आदि के संबंध में चर्चा की।
#JansamparkMP
#Badwani