logo

14 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा लैंस प्रत्यारोपण

14 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा लैंस प्रत्यारोपण
जिला अस्पताल बड़वानी में लगे नेत्र शिविर में 75 मरीजों का किया परीक्षण
बड़वानी 19 नवम्बर 2025/ सी.एम. एच. ओ. डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लगे नेत्र शिविर में बड़वानी जिले के ग्रामीण इलाकों से 75 नेत्र मरीज़ अपनी आंखों की जॉच कराने आए थे। लायन राम जाट ने कहा कि शिविर में 75 मरीजों का नेत्र परीक्षण डॉ विमलेश चोयल,कैम्प कोऑर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम और डीडीपीएम अनिल राठोड़ ने किया। सिस्टर भारती मंडलोई ने ब्लड प्रेशर और मनोज भगोरे ने ब्लड शुगर की जांच की।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षण के पश्चात् 14 मरीज में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। और 5 मरीज फॉरेन बॉडी के आए। जिनका तत्काल ईलाज कर आंखों में से कचरा और लोहे का टूकडा निकाला गया। 14 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किए गए।
डीडीपीएम अनिल राठोड़ ने कहां कि इस नेत्र शिविर में 14 वर्ष के बच्चों से लेकर 90 साल तक के बुजुर्ग मरीज अपना ईलाज कराने नेत्र शिविर में आये थे। कुछ मरीजों को चश्मे के नंबर भी निकाल कर दिये गये एवं अस्पताल से उन्हें दंवाईयां भी दी गई।

71
1434 views