logo

नेशनल लोक अदालत की पूर्व तैयारी हेतु बैंक शाखा प्रबंधको साथ हुई प्रिसीटिंग

नेशनल लोक अदालत की पूर्व तैयारी हेतु बैंक शाखा प्रबंधको साथ हुई प्रिसीटिंग
बड़वानी 19 नवम्बर 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत की पूर्व तैयारी हेतु 19 नवम्बर को बड़वानी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में मो. रईस खान विशेष न्यायाधीश / नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत की अध्यक्षता में बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल बैंक शाखा श्री राकेश कुमार एल.डी.एम बड़वानी श्री संजय दवे एस.बी.आई. श्री भूपेन्द्र सोलकी म.प्र. नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, श्री गिरधारी लाल पटेल बैंक ऑफ इण्डिया, श्री अनिल कुमार पंजाब नेशनल बैंक, श्री रितेश, श्री राजकुमार सिसौदिया यूको बैंक आदि शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। श्री रईस खॉन ने बैंक शाखा प्रबंधकों को 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन प्रकरण रैफर करने वालें प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर अविलंब नोटिस हस्ताक्षर कराकर संबधित पक्षकार को सर्व करने हेतु कहा गया। साथ ही अधिक से अधिक राजीनामा वाले प्रकरणो का निराकरण हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधकों ने सहमति जताई। प्रिसिटिंग मे श्री खान नोडल अधिकारी महो. द्वारा बताया गया कि लोक अदालत के माध्यम से बैंक के प्रिलिटिगेशन प्रकरण में निराकरण कर दी जाने वाली छुट त्वरित लाभ उठावे।

99
1991 views