
मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम भारतीय संविधान एवं सामाजिक न्याय का प्रारंभ
मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम भारतीय संविधान एवं सामाजिक न्याय का प्रारंभ
बड़वानी 19 नवम्बर 2025/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के राजनीति विज्ञान विभाग एवं आईक्यू एसी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य एवं डॉ. आशासाखी गुप्ता समन्वयक आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय नेक प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियो को भारतीय संविधान एवं सामाजिक न्याय पर आधारित 10 दिवसीय मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम का आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी पंवार ने बताया कि विद्यार्थियों को विषयगत् पाठ्यक्रम के अध्यापन के अतिरिक्त भारतीय संविधान तथा न्याय से संबंधित विविध पहलुओं को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को 30 घंटे के व्यापक कार्यक्रम में ज्ञानार्जन एवं बौद्धिक क्षमताओं के विकास करने के लिए 17 से 26 नवम्बर तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अत्यन्त ही परिणामदायक होगा। विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. धीरज कुमार वर्मा एवं डॉ. अभिलाषा साठे द्वारा विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम का चयन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को संविधान में निहित अधिकार, सामाजिक न्याय में न्यायपालिका की भूमिका एवं कानूनी सहायता तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांत अल्पसंख्यकों के अधिकार एवं विशिष्ट कानून और योजनाओं के संबंध में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित का ज्ञानार्जन किया जाएगा। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पाठ्यक्रम के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु विभाग द्वारा विद्यार्थियों का पंजीयन भी किया जाएगा तथा पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. आदित्य शुक्ला, डॉ. अर्पिता पटेल, श्री चेतन जोशी सहित स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए अधिकांश विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.धीरज कुमार वर्मा द्वारा किया गया तथा डॉ. अभिलाषा साठे द्वारा किया गया तथा विद्यार्थियों को अधिकाधिक मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है।