logo

जिला स्तरीय खो खो महिला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बड़वानी 19 नवम्बर 2025/ जिला स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवम्बर को शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में किया गया। जिसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर एवं क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की। शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी द्वारा जिला स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कविता भदौरिया के संरक्षण में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन.एल गुप्ता एवं डॉ. महेश कुमार निंगवाल क्रीडा प्रभारी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय, सेंधवा, शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय, ग्राम करी जिला बड़वानी, शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी एवं पी.एम.ओ.सी.ई. महाविद्यालय, बड़वानी ने भाग लिया।
प्रातियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया, ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए अग्रिम शुभकामनाएँ दी साथ ही अपने उद्बोधन में छात्राओं को लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने तथा युवा शक्ति के रूप में छात्राओं को सृजनात्मकता के साथ कार्य करते हुए खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अन्तर्गत आने वाली प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच प्रथम मैच आदर्श महाविद्यालय बड़वानी एवं प्र.म. कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस श.भी.ना. शा. स्नातको. महाविद्यालय बड़वानी के के बीच खेला गया, जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी विजेता रहीं। द्वितीय मैच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी एवं शासकीय महाविद्यालय, सेंधवा के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के बीच खेला गया, जिसमें शासकीय महाविद्यालय, सेंधवा 10 पॉइंट से विजेता रहीं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अन्तर्गत जिला स्तर पर कु. रोशनी अजनारे की कप्तानी में शासकीय महाविद्यालय, सेंधवा विजेता रही।
क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अन्तर्गत होने वाले तृतीय मैच में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी को शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी ने 11 पॉइंट से हराया। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अन्तर्गत जिला स्तर पर कु. अमना आर्य की कप्तानी में शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी विजेता रही। इस प्रतियोगिता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री राजेन्द्र बघेल (रैफरी), श्री मुकेश राठौड़ (रैफरी) बालक खेल परिसर बड़वानी एवं श्री मुकुन्द यादव (रैफरी) बालक खेल परिसर बड़वानी का विशेष सहयोग निर्णायक के रूप में रहा।
प्रतियोगिता के अंत में सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें संभाग स्तर के लिए जिले की टीम का चयन किया गया। जिसमें से शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की 06 छात्राओं का चयन दे.अ.वि.वि. संभाग स्तरीय की टीम में हुआ एवं महाविद्यालय की 08 छात्राओं का चयन क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की संभाग स्तरीय टीम के लिए किया गया। अंत में विजेता टीम को प्रमाण-पत्रों का वितरण प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया, डॉ. एन.एल. गुप्ता एवं डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा एवं समस्त छात्राएँ उपस्थित रही।

97
1534 views