नेत्र ज्योति अभियान के तहत ठीकरी में हुआ शिविर का आयोजन
नेत्र ज्योति अभियान के तहत ठीकरी में हुआ शिविर का आयोजन
बड़वानी 19 नवंबर 2025/नेत्र ज्योति अभियान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी में डॉ. शरद यादव मुख्य खंड चिकित्सा अधिकरी ठीकरी के मार्ग दर्शन में बुधवार को किया गया। शिविर में कुल 52 मरीजों का नेत्र परिक्षण नेत्र सहायक श्री संतोष कुमार पिपलिया द्वारा किया गया। कुल 32 चयनित मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु चोइथराम नेत्रालय इंदौर निःशुल्क बस द्वारा भेजा गया। शिविर में चयनित मरीजों एवं एक साथी को भोजन नाश्ता निःशुल्क दिया जायेगा। मरीजों दवाइया चश्मे निःशुल्क प्रदान किया जायेंगे। शिविर में डॉ. आयुषी कौशिक, डॉ. अंकिता सुरागे, डॉ. राजेश चौहान, डॉ. शांता मौर्य एवं समस्त पेरामेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा।