logo

आईटीआई पाटी में हुआ जनजातीय पहचान जनजातीय अभियान विषय पर चित्रकला का आयोजन

आईटीआई पाटी में हुआ जनजातीय पहचान जनजातीय अभिमान विषय पर चित्रकला का आयोजन
बड़वानी 19 नवंबर 2025/टीआरआई संस्था के द्वारा चलने वाले प्रोग्राम ग्लोबल आपर्टूनिटी यूथ नेटवर्क के अन्तर्गत पाटी शासकीय आई टी आई कॉलेज पाटी में युवाओं के लिए जनजातीय पहचान जनजातीय अभिमान विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई थी । जिसने 30 युवाओं ने अपनी जनजातीय पहचान के साथ भील आर्ट और और जनजातीय जागरण को लेकर हिस्सा लिया गया । प्रतियोगिता के उपरांत युवाओं को विजेता के लिए पुरस्कार भी दिया गया । आईटीआई प्राचार्य श्री सापलिया, अमित गर्ग और संस्था से प्रवीण यादव और स्वाति व्यास के द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन मिला ।

75
1761 views