logo

पूरे देश-विश्व से श्रद्धांजलि की विनम्र अपील


दिवंगत मातृशक्ति — श्रीमती बिलिया (पत्नी श्री सुखराम सिंह)

अत्यंत गहन शोक और व्यथित हृदय के साथ यह सूचित किया जाता है कि मेरी बड़ी माँ जी — श्रीमती बिलिया, जिन्होंने मुझे बचपन से अपने स्नेह, त्याग, ममता और संस्कारों से पाला-पोसा, मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं — अब हमारे बीच नहीं रहीं।

आज देश और दुनिया मुझे Peepal Man of India – डॉ. रघुराज प्रताप सिंह के रूप में जानती है, पर मेरी इस पहचान की जड़, मेरी विचारधारा, मेरी सफलता और मेरे पर्यावरणीय संकल्प की शक्ति — मेरी बड़ी माँ जी का वरद्‌हस्त और आशीर्वाद ही था।

उनके द्वारा दिए गए जीवन-मूल्य, पर्यावरण के प्रति प्रेम और मानव सेवा की सीख
मेरे प्रत्येक कार्य का मार्गदर्शन करती रही है।
उनका जाना मेरे लिए अपूर्णीय क्षति है,
पर उनका दिव्य जीवन-संदेश सदैव अमर रहेगा।

- - - अंतिम दर्शन एवं दाहसंस्कार

दिनांक: 20 नवम्बर 2025
समय: दोपहर 12 बजे
स्थान: ग्राम कपसा, तहसील मौदहा, जनपद हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)
---
विनम्र अपील

देश-विश्व के सभी सम्मानित नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों, शुभचिंतकों, सहयोगियों एवं पत्रकार भाई-बहनों से अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखें
और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।

उनकी आत्मा को परम शांति मिले — यही हमारी सामूहिक प्रार्थना हो।
---
जारीकर्ता:

Peepal Man of India
डॉ. रघुराज प्रताप सिंह
पर्यावरणविद (Environmentalist)
संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी — रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन

रिपोर्ट - पंकज कुमार गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश

34
3260 views