उमावि बड़वानी के विधार्थियों को आईटीआई का भ्रमण कराया
उमावि बड़वानी के विद्यार्थियो को आईटीआई का भ्रमण कराया
बड़वानी 19 नवम्बर 2025/ शासकीय आईटीआई बडवानी प्राचार्य श्री केतन मालवीया ने बताया कि नवीन व्यावसायिक षिक्षा अन्तर्गत सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडवानी के विद्यार्थियों को आईटीआई बडवानी का भ्रमण करवाया गया। उक्त औद्योगिक भ्रमण को मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग से प्रत्यक्ष रूप से जोडकर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाना है।