logo

एसीबी–EOW की बड़ी कार्रवाई: बेमेतरा जिला पंचायत CEO के सरकारी आवास सहित 7 जिलों में छापेमारी

बेमेतरा/छत्तीसगढ़, 20 नवंबर 2025।

छत्तीसगढ़ में एसीबी–ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद सहित कुल 7 जिलों में करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई कथित आरआई पदोन्नति (प्रमोशन) परीक्षा घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें सामने आई थीं। 90 पदों की इस पदोन्नति परीक्षा में एक ही जगह बैठाकर कई पटवारियों से प्रश्नपत्र हल करवाए जाने और एक ही परिवार के 22 लोगों के चयन जैसे गंभीर आरोप मीडिया में पहले से चर्चा में रहे हैं। यही कारण है कि एसीबी–EOW ने परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूतों की तलाश में एक साथ कई जगह कार्रवाई की।

बेमेतरा में जिला पंचायत CEO प्रेमलता पद्माकर के शासकीय आवास पर भी छापा
बेमेतरा में EOW की टीम ने बुधवार सुबह करीब 7 बजे जिला पंचायत CEO प्रेमलता पद्माकर के सरकारी आवास पर भी दबिश दी। तीन वाहनों में पहुंची टीम ने उनके निवास की तलाशी लेकर दस्तावेजों की पड़ताल की।

प्रेमलता पद्माकर राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) 2014 बैच की अधिकारी हैं और 6 महीने पहले ही बेमेतरा जिला पंचायत में CEO के रूप में पदस्थ हुई हैं। इससे पहले वे उपायुक्त, भू-अभिलेख के रूप में कार्यरत थीं, और इसी कार्यालय से आरआई भर्ती/पदोन्नति प्रक्रिया संचालित होती है। इसी कारण उनकी भूमिका की जांच के सिलसिले में टीम उनके आवास पहुंची।

बेमेतरा में कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहा। टीम द्वारा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही किया जाएगा।
एसीबी–EOW की यह समन्वित कार्रवाई प्रदेश में अब तक की प्रमुख छापेमार कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।

28
3211 views