logo

अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-26 मे विशाल वरियर कॉम्बट क्लब खैरथल के खिलाड़ियों ने जीते बॉक्सिंग मे पदक ।

अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-26 मे विशाल वरियर कॉम्बट क्लब खैरथल के खिलाड़ियों ने इंद्रा गांधी स्टेडियम अलवर मे आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे विभिन्न वर्गों मे बॉक्सिंग मे जीते पदक । इनके फाइनल का आयोजन 15 नवंबर को हुआ था जिसमे वंश राजपालानी (खैरथल) प्रथम आते हुए गोल्ड मेडल, अंकित जाटव (सिवाना) सिलवर मेडल, अब्बास खान (नगलाडूंगर) बरोंजे मेडल एवं करन चंदवानी (खैरथल) बरोंजे मेडल प्राप्त किये। इन खिलाड़ियों का स्वागत कोच विशाल कुमार एवं सुनील राजपालानी दुवारा विशाल वरियर कॉम्बट क्लब खैरथल मे किया गया।

5
971 views