logo

मोबाइल हमारे लिए जितना फायदेमंद है अपने रेडिएशन के कारण उतना ही नुकसानदेह भी है

मोबाइल आज घर-घर की जरूर बन गया है
बिना मोबाइल के लिए कोई भी कार्य करना संभव नजर नहीं आता
हम मानते हैं मोबाइल हमारे लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि वह अपने रेडिएशन के कारण हमें काफी नुकसान भी पहुंचना है
मोबाइल से फैलने वाले रेडिएशन के बारे में ना तो हमें मोबाइल कंपनियां बताती हैं और ना ही सरकार बताती है! जबकि सरकार को चाहिए कि इस रेडिएशन से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला कर उपभोक्ताओं को जागरूक करे! अगर सरकार अभियान नहीं चला सकती तो जो लोग मोबाइल रेडिएशन से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं उनको सहयोग करे!

आपका दिल
आपके लिए दिन रात धड़कता रहता हैं
अपने दिल को मोबाइल रेडिएशन से बचाना आपकी जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को निभाने में हम आपके सहयोगी बन सकते हैं
हमसे संपर्क करें और समाधान पा कर खुशियां मनाएं
जो साथी रेडिएशन से बचाव हेतु बड़ी सेवा के साथ साथ रोजगार पाना चाहते हैं, हमें अपना विस्तृत जीवन परिचय व्हाट्सएप करें...! आगे की जानकारी आपका विस्तृत जीवन परिचय मिलने के बाद आपको दी जाएगी!

🙏🌹❤️🇮🇳❤️🌹🙏📚✍️🎤
नरेश कुमार शर्मा "दिल्ली नरेश"
वॉट्सएप नंबर 9999712649

23
1476 views