logo

एसएसपी के निर्देश :_ एटीएम सुरक्षा हेतु चौकी प्रभारियों को लगातार चेकिंग व पेट्रोलिंग के आदेश

बेमेतरा, 19 नवम्बर 2025।
एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देश पर जिले में बैंकों और एटीएमों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार चेकिंग और पेट्रोलिंग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, तथा डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिलेभर के पुलिस स्टाफ द्वारा बैंक परिसरों और एटीएम के आसपास सतत निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में थाना खम्हरिया प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं उनकी टीम ने क्षेत्र के सभी बैंकों व एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम ने सुरक्षा गार्ड, अलार्म सिस्टम, CCTV कैमरे, फायर सेफ्टी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच सहित सभी बिंदुओं का परीक्षण किया।

पुलिस द्वारा बैंक प्रबंधन को निम्न सुरक्षा निर्देश दिए गए—
बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाए।
बैंक परिसर के अंदर-बाहर लगे सभी CCTV कैमरे चालू स्थिति में रहें।
बैंक के खुलने-बंद होने के समय का स्पष्ट निर्धारण हो।
सायरन/अलार्म सिस्टम सक्रिय अवस्था में रहे।
_बैंक अधिकारियों के पास निकटतम थाना/कंट्रोल _रूम/आपातकालीन नंबर उपलब्ध हों और काउंटर पर प्रदर्शित किए जाएं।
_चेहरा ढककर, हेलमेट या स्कार्फ पहनकर बैंक में प्रवेश पर प्रतिबंध से संबंधित नोटिस बोर्ड बाहर लगाया जाए।
_रात्रि में बैंक परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बेमेतरा पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई बैंक ग्राहकों की सुरक्षा तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की रोकथाम हेतु लगातार जारी रहेगी।

6
543 views