logo

ईसानगर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन फर्राटा दौड़ बनी आकर्षण का केंद्र, बालिकाओं ने दिखाया जबरदस्त दमखम

ईसानगर/खीरी।विकास खंड ईसानगर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को खेल भावना, उत्साह और प्रतिभा का शानदार संगम बनकर उभरी। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय के नेतृत्व में बी.बी.एल.सी. इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुए इस भव्य आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार (दीपू भैया) ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसने पूरे माहौल को आकर्षक और उत्साहपूर्ण बना दिया।

प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर के चैंपियन खिलाड़ियों ने भाग लिया और विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें फर्राटा दौड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। 50 मीटर बालिका वर्ग की रेस में काजीपुर की निशा, गोविंद शुगर मिल ऐरा की फलक शुक्ला और आपापुरी की शालू ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।

वहीं 200 मीटर बालिका रेस में जेठरा की रुबीना, जसवंतनगर की नगमा और काजल ने बेहतरीन गति और कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। इसके अलावा दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो सहित कई अन्य खेलों में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विजयी प्रतिभागियों को बीईओ अखिलानंद राय, शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई, मंत्री रमेश चंद्र नागर, प्रदीप वर्मा, राजेश यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सर्वेश जायसवाल आदि ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान तीर्थमणि त्रिपाठी सहित कई शिक्षकों ने रेफरी की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रतियोगिता में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की भारी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम पूरे दिन उत्साह और खेल भावना के माहौल में संपन्न हुआ।

24
960 views