logo

लॉरेंस के भाई अनमोल को 11 दिन की NIA रिमांड पर भेजा;

अमनदीप सिंह भाटिया
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है। आज अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद अनमोल को दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अनमोल (Anmol Bishnoi) को 11 दिन की NIA रिमांड पर भेजा है।NIA ने कोर्ट से अनमोल की 15 दिन की हिरासत मांगी थी। फिलहाल कोर्ट से मिली 11 दिन की रिमांड पर अब एजेंसी अनमोल से लॉरेंस गैंग और वारदातों के बारे में राज उगलवाएगी। NIA द्वारा अनमोल की गिरफ्तारी होना लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ उसके गैंग के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि भारत लाये जाने के बाद NIA ने अनमोल बिश्नोई की तस्वीर भी जारी की थी। हालांकि इस तस्वीर में अनमोल का फेस नहीं दिखाया गया थाअनमोल बिश्नोई भारत में मोस्ट वांटेड था और NIA की हिट लिस्ट में था। अनमोल के खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी है। पिछले साल अक्तूबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था। एनआईए टीम लगातार अनमोल बिश्नोई की तलाश और गिरफ्तारी में लगी हुई थी। पिछले साल नवम्बर में ही अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में कैलिफोर्निया के पास से गिरफ्तार किया गय। अनमोल का पकड़ा जाना सिर्फ अमेरिकी एजेंसियों के लिए सफलता नहीं थी बल्कि भारत के लिए बड़ी कामयाबी थी।

अनमोल की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही भारत की तरफ से उसे पकड़ने के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साधा गया था और तबसे लगतार कानूनी रूप से अनमोल को भारत लाने का प्रयास जारी था और अब आखिर वो दिन आ ही गया कि NIA ने अनमोल बिश्नोई को अपने कब्जे में ले लिया। अनमोल को भारत लाया जाना और उसका NIA के कब्जे में आना कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा शिकंजा है। लॉरेंस का लाडला ही अब गैंग के बारे में राज उगलेगा।

3
67 views