
परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी जी महाराज तथा अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज की पत्रकार वार्ता आर्य नगर मे एक होटल मे करी
हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
तीर्थ सेवा न्यास, हरिद्वार
विश्व सनातन महापीठ की भव्य स्थापना – 100 एकड़ में 1000 करोड़ का दिव्य प्रकल्प
तीर्थ सेवा न्यास के तत्वावधान में विश्व सनातन महापीठ की ऐतिहासिक स्थापना की घोषणा एवं शिला पूजन समारोह 21 नवम्बर 2025 को होने जा रहा है। इसके संबंध में न्यास के संरक्षक एवं परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी जी महाराज तथा अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज पत्रकार वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
100 एकड़ भूमि पर विश्व का प्रथम ‘सनातन संसद भवन’
पत्रकार वार्ता में बताया जाएगा कि विश्व सनातन महापीठ का निर्माण 100 एकड़ भूमि पर लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह प्रकल्प विश्व-स्तरीय आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक केंद्र के रूप में विकसित होगा। इसमें शामिल हैं:
विश्व का प्रथम सनातन संसद भवन
चारों शंकराचार्य पीठों के प्रेरणा-परिसर
तेरह अखाड़ों के उद्देश्य-परिसर
वेद मंदिर एवं वेद स्वाध्याय केन्द्र
अद्वितीय आवासीय गुरुकुल
108 संत आवास
1008 भक्त आवास
108 प्रमुख तीर्थों के दर्शन हेतु परिक्रमा पथ
सनातन टाइम म्यूजियम
ऑडिटोरियम
स्वरोजगार एवं शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र
देशी गौसंरक्षण केंद्र
धर्म सभा हॉल
इन सभी प्रकल्पों का उद्देश्य—सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण, संरक्षण, अध्यात्म, शिक्षा, राष्ट्रनिर्माण और वैदिक परंपरा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना है।
देश–विदेश से आ रहे सैकड़ों संत-महापुरुष एवं प्रतिष्ठित हस्तियाँ
उद्घोषणा एवं शिला-पूजन समारोह में देश और विदेश के प्रतिष्ठित संत, कथावाचक, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले व्यक्तित्व:
प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य जी
धर्म रत्न देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज
स्वामी ब्रह्मेशानन्द जी महाराज, गोवा
संजय आर्य शास्त्री, अमेरिका
स्वामी दिनेश्वरानंद जी, नीदरलैंड्स
श्री राज राजेश्वर गुरुजी, ऑस्ट्रेलिया
करौली शंकर महादेव (कानपुर)
पाण्डोखर सरकार (मध्य प्रदेश)
अविचल दास जी महाराज, गुजरात
इसके अलावा काशी, वृंदावन, अयोध्या, पंजाब, हरिद्वार सहित देशभर से हजारों संत-महापुरुष इस दिव्य आयोजन में पधार रहे हैं।
विश्व स्तर पर सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम
इस महापीठ की स्थापना से संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के पुनर्जागरण, समन्वय, आध्यात्मिक नेतृत्व तथा वैश्विक सांस्कृतिक एकता का मार्ग प्रशस्त होगा। यह प्रकल्प आने वाली पीढ़ियों के लिए सनातन संस्कृति का जीवंत केंद्र होगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक दौरान उपाध्यक्ष डॉ. गौतम खट्टर, राष्ट्रीय समन्वयक शिशिर चौधरी, कोषाध्यक्ष अमरीश त्यागी, तथा शुभम मालिक, अमित त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे