logo

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की समीक्षा बैठक एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उमरिया! बुधवार दिनांक 19.11.2025 को स्वाद रेस्टोरेंट उमरिया में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की समीक्षा बैठक एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त बैठक में एसोसिएशन की प्रदेश प्रभारी श्रीमती चन्द्रकला विश्वकर्मा जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कल्याण सचिव श्री डी.के.सारस जी जेल अधीक्षक उपस्थित हुए। श्रीमती चन्द्रकला विश्वकर्मा जी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगण को जिले में एसोसिएशन को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सदस्यों की समस्याओं को सुना। श्री डी.के.सारस जी द्वारा जिले में समय समय पर कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में श्री कीर्ति सोनी जी संभाग अध्यक्ष द्वारा सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्यों को एसोसिएशन से जोड़ने के लिए सभी को प्ररित किया गया। अंत मे राहुल अग्निहोत्री की अनुशंसा एवं सभी की सहमति से विष्णु द्विवेदी को उमरिया के लिए जिलाध्यक्ष के लिए नामित किया गया। प्रदेश प्रभारी द्वारा कार्ड वितरण कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। उक्त बैठक में चंदिया ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र अग्रवाल, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सूर्या, डॉ राम प्रकाश झा, सुशील नामदेव, आशीष रिछारिया, संजीव कुमार सोनी, आशुतोष श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह, अश्विन वाधवा, सचिन गुप्ता उपस्थित हुए।
जय मानवाधिकार🙏

9
1622 views