logo

पलिया तहसील की मझगईं वन रेंज में ग्रामसभा की जमीन से काटे गये शीशम के 17 पेड़

लखीमपुर-खीरी। पलिया तहसील में मझगई वन रेंज के बेला कला गांव में अवैध कटान का बड़ा मामला सामने आया है। बेला गांव के निवासी आरिफ पर ग्रामसभा की जमीन पर खड़े शीशम के करीब 17 पेड़ काटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि देर रात अंधेरे में इन पेड़ों की कीमती लकड़ी ट्रक पर लोड कराई गई है।

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि इस पूरे खेल में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है और विभागीय मिलीभगत से अवैध कटान को अंजाम दिया गया। सबसे गंभीर आरोप वन विभाग के कर्मचारियों पर लगे हैं। विभागीय मिलीभगत से इतनी बड़ी संख्या में शीशम के पेड़ काटे गये हैं।

मामले की जानकारी होने पर वन विभाग सक्रिय हुआ है। आरोपी आरिफ के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी बताई जा रही है।

इस मामले में मझगई रेंजर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है। मिलीभगत के आरोप किसी पर भी लगाए जा सकते हैं, फिलहाल ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि अवैध कटान की यह घटना एक बार फिर मझगई रेंज की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है, जहां इस तरह की घटनाएं पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।

1
47 views