logo

नेपाल भेजी जा रही 100 बोरी यूरिया बरामद, मिनी ट्रक सहित युवक गिरफ्तार


महराजगंज। कोल्हुई पुलिस ने नेपाल तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को जोगियाबारी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नेपाल ले जाए जा रहे 100 बोरी यूरिया से भरा मिनी ट्रक (UP 56 T 9561) बरामद किया। मौके से शेषमन गौतम नौनिया, निवासी सोनौली को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार बरामद यूरिया नेपाल भेजी जा रही थी। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मिनी ट्रक और यूरिया को कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कोल्हुई पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

6
134 views