logo

एसकेसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया 8वां नेचुरोपैथी दिवस

कपासन । एसकेसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कपासन में 8वां नेचुरोपैथी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम सुर्या फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन (INO) के द्वारा, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया।इस वर्ष का थीम "नेचर क्योर टू क्योर नेचर" रहा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य एवं नैसर्गिक चिकित्सा के महत्त्व को बताने वाली गतिविधियाँ आयोजित की गईं। सबसे पहले सूर्यस्नान कराया गया, जिससे बच्चों ने प्राकृतिक धूप के स्वास्थ्य लाभों को जाना। इसके बाद वृक्षासन योगाभ्यास करवाया गया, जो संतुलन और तनाव मुक्ति के लिए प्रसिद्ध है। अंत में मिट्टी फेस पैक की गतिविधि करवा कर बच्चो को प्राकृतिक त्वर देखभाल एवं पृथ्वी-चिकित्सा का अनुभव कराया गया।आयोजन के दौरान इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के योगाचार्य रविचंद्रन ने विद्यार्थियों को नेचुरोपैथी के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने थीम की भावना को विस्तृत किया और बताया कि ये आदतें स्वस्थ व सभ्य समाज के निर्माण में सहायक हैं।स्कूल प्रबंधक सीए दिनबंधु सोमानी ने बताया कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं एवं प्रकृति से जुड़ाव मजबूत करते हैं। शिक्षकों एवं प्रबंधन ने छात्रों को प्रतिदिन योग, सूर्यस्नान और मिट्टी चिकित्सा अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सहज रूप से बढ़ सके। इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं पारंपरिक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार की दिशा में मजबूत पहल की है।

0
46 views