logo

सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर कलाकारों ने बिखरे स्वर लहरियां

सुरभि कला मंच सोनपुर सारण की ओर से दिवा कालीन संस्कृति कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति तोहरे से पूछी ले समाज हो बेटवा के लाज राखिया लोक गायक सोनू बिहारी, अगली प्रस्तुति सोनू बाबू के द्वारा पियवा गइले कलकतवा ए सजनी, भाव नृत्य निशा कुमारी के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम की प्रस्तुति हुई, सोनपुर के मेलवा में धनिया हैरैली, अगली प्रस्तुति में अरविंद कुमार सोनू बिहारी, हमर देशवा महान, भानृत्य प्रस्तुति में अरविंद कुमार, नूतन कुमारी, ट्रैकिंग सॉन्ग के कार्यक्रम में गौरव सिंह, तेरे चेहरे पे वह जादू है, प्यार हमारा अमर रहेगा। मोनी जैसवाल के द्वारा भजन तेरी मंद मंद मुस्कनिया में बलिहार राघव जी ,नई झूलनी के छैया बलम दुपहरिया बिताई ल, आदि गीत से समा बांधा जिला प्रशासन छपरा सारण द्वारा अगली प्रस्तुति में हरिशंकर प्रसाद सिंह जहानाबाद से आए कलाकार ने प्रथम प्रस्तुति कथी के रे कंगही शीतली मैया, गाकर श्रोताओं को अआहलादीत किया। भोजपुरिया अंदाज में सांझ बोले चिरई सवेरे बोले मोरवा कोरबा छोड़ दे बलमा, अगली प्रस्तुति नई रे बहुरिया चेली धीरे-धीरे, अखियां लोड़वा ना बहाव लोगों को सुना कर स्तब्ध कर दिया सहयोगी कलाकारों में बैंजो पर अशोक कुमार, ढोलक पर राजेश रंजन, इफेक्ट पर उमेश कुमार आदि ने सहयोग किया मंच संचालन उद्घोषणा विट्ठलनाथ सूर्य ने किया बीच में आरबीआई के द्वारा नाटक एवं पोपट शो की भी प्रस्तुति हुई जिसमें आरबीआई के पदाधिकारी मौजूद थे, अंतिम प्रस्तुति राजन कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के साथ काफी सक्रिय रहे खासकर संजय मिश्रा बैंड की विशेष सहभागिता रही है ,उनकी प्रस्तुति जिला सारण गौरव गीत के साथ आरंभ हुआ, गगन के नीचे है तो धरा पर है यह सारण हिंद बिहार का गोरव गंगा सा ये पवन, अगली प्रस्तुति बिहार गौरव गीत, मेरे भारत के कंठ हार, फिल्मी गीतों में राष्ट्रीय गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, सागर किनारे दिल ये पुकारे ,गीत गाकर समां बांधा लोग तालियां बजाते रहे ।कार्यक्रम के अंत में सीडीपीओ मैंम दोनों कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

1
306 views