
“राजधानी को मिला सबसे बड़ा पर्यावरण पैकेज: सांसद बृजमोहन बोले—यह छत्तीसगढ़ की सेहत का सुरक्षा कवच”
रायपुर/नई दिल्ली _19/11/2025
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से राजधानी समेत कोरबा और दुर्ग-भिलाई को पर्यावरण सुधार के लिए 301.69 करोड़ रुपये का स्वच्छ वायु अनुदान स्वीकृत हुआ है। इसमें रायपुर को अकेले 151.59 करोड़ मिले—जो अब तक का सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्र जारी कर बताया कि तीनों शहर वायु गुणवत्ता मानकों में पीछे रहने के कारण राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) में शामिल किए गए हैं, जिसके बाद मूल्यांकन के आधार पर यह राशि स्वीकृत हुई।
अनुदान पर आभार जताते हुए सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह “सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सेहत का सुरक्षा कवच है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर रुपये का उपयोग पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए किया जाएगा।
NEERI और CPCB की रिपोर्ट में सिलतरा व रायपुर औद्योगिक क्षेत्र को क्रिटिकली पोल्यूटेड बताया गया है। इसी आधार पर राज्य पर्यावरण मंडल को उरला, सिलतरा, कोरबा और भिलाई औद्योगिक क्लस्टरों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
सांसद अग्रवाल की पहल से संसद में उठी जनता की आवाज़ अब जमीनी स्तर पर बड़े बदलाव का रास्ता खोल रही है।