
ऋषि परम्परा हिलसा के द्वारा बांटा गया कंबल
ऋषि परम्परा हिलसा के द्वारा बांटा गया कंबल
--------------------------------------
हिलसा (नालंदा )। सामाजिक कार्यों एवं दीन-दुखियों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले ऋषि परम्परा के द्वारा हिलसा प्रखण्ड के चंदौत,रसलपुर ,चमरविगहा, कचहरिया,बाराडीह,सैदबरही, पोसंडा इत्यादि गाँवों में गरीब असहाय बुजुर्गों के बीच नीरज कुमार की पुण्यतिथि पर उनके बड़े भाई मृत्युंजय कुमार के सहयोग से कंबल का वितरण किया गया। मृत्युंजय कुमार ने ऋषि परम्परा के प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार से अपने छोटे भाई नीरज कुमार की पुण्यतिथि पर कुछ पुण्य कार्य करने की इच्छा जाहिर की क्योंकि सर्दी की शुरुआत हो चुकी है तो ऐसे में धर्मेन्द्र कुमार ने कंबल बटवाने का सुझाव दिया था,जिससे गरीब और असहाय बुजुर्ग पूरे सर्दी में आराम से गुजार सके।
धर्मेन्द्र कुमार ने आगे बताया कि ऋषि परम्परा टीम के लिए बुजुर्गों की मुस्कुराहट और उनके दिल से निकले हुए आशीर्वाद से बड़ा कुछ भी नही है। ऋषि परम्परा की पूरी टीम लगातार सेवा करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम कुमार ,अशोक कुमार विकल,गोलू कुमार,नीतीश कुमार,नीरज कुमार,केशव कुमार ,अंकित कुमार एवं अन्य लोगों ने सहयोग किया।