logo

“राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025 में जल संरक्षण में ‘नया उत्तर प्रदेश’ की बड़ी उपलब्धि—मीरजापुर देश में नंबर-1”

जल संरक्षण के क्षेत्र में 'नए उत्तर प्रदेश' की ऐतिहासिक उपलब्धि!

मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में आयोजित 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में Best District (Northern Zone) श्रेणी में जनपद मीरजापुर को प्रथम स्थान प्राप्त होना प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

साथ ही, 'जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार' के अंतर्गत Best District (Northern Zone) श्रेणी में मीरजापुर को प्रथम, वाराणसी को द्वितीय, जालौन को तृतीय, तथा Top 10 Municipal Corporations श्रेणी में गोरखपुर नगर निगम को तृतीय पुरस्कार मिलना जनसहभागिता, सुशासन और सतत प्रयासों का सुफल है।

इन उत्कृष्ट उपलब्धियों पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई!

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी के नेतृत्व में ‘नया उत्तर प्रदेश’ जल संरक्षण, कुशल जल प्रबंधन और जनभागीदारी आधारित विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है।

आइए, जल संरक्षण के इस जनांदोलन को और अधिक गति देने का संकल्प लें।

3
578 views