आर्मस्ट्रांग हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक
नयी दिल्ली: 19 नवंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपने संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी।न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ तमिलनाडु सरकार द्वारा दायर उस अपील पर सुनवाई कर रही है, जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।