logo

चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार दिया गया

नयी दिल्ली: 19 नवंबर (भाषा) चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को बुधवार को वर्ष 2024 का ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

कांग्रेस से संबद्ध संस्था ‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है।

0
0 views