logo

बारह ज्योतिर्लिंगों की एकल पदयात्रा करते हैं ज्वालामुखी पहुंचें सोमनाथपुरी जी

गाजीपुर खानपुर मौधा बारह ज्योतिर्लिंगों की एकल पदयात्रा करते गाजीपुर पहुचीं साध्वी सुमनपुरी जी
सैदपुर :( गाजीपुर): देशभर में सनातनियों को जगाने का उद्देश्य लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों की पदयात्रा का संकल्प लेकर निकलीं साध्वी सुमनपुरी माता बुधवार को गाजीपुर जनपद में प्रवेश किया। जनपद में प्रवेश करते ही आदिगंगा गोमती नदी को प्रणाम कर आगे की यात्रा का शुभारंभ किया। 14 अगस्त 2024 को सोमनाथ धाम से अपनी द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा का शुभारंभ किया था। सुमनपुरी माता अब तक तीन हजार किलोमीटर की एकल यात्रा करते हुए कुल नौ ज्योतिर्लिंग की दर्शन पूजन कर चुकी है। मंगलवार को काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कर शाम मार्कण्डेय धाम में विश्राम किया। बुधवार की सुबह गाजीपुर जनपद से आगे की यात्रा प्रारंभ किया। आरएसएस के स्वयंसेवक उन्हें जनपद की सीमा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया। साध्वी सुमन पुरी अपने पदयात्रा में मौन व्रत धारण किया है। वह प्रतिदिन सुबह पूजा पाठ के समय दो घंटे के लिए अपना मौन व्रत तोड़ती हैं। साध्वी सुमन पुरी प्रतिदिन बीस से पच्चीस किलोमीटर की पदयात्रा करती हैं। जहां वह रात्रि विश्राम किसी श्रद्धालु के घर में विश्राम करती हैं। जिस जिस जगह से पदयात्रा गुजरती है वहां पर स्थानीय लोग पहुंचकर उनका स्वागत करते हैं। पदयात्रा में शामिल होकर साध्वी के साथ आगे चलते हैं।

2
233 views