logo

नगर निगम के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से भगवान श्री राम का भजन निरंतर प्रसारित किया जाएगा : महापौर

नगर निगम के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से भगवान श्री राम का भजन निरंतर प्रसारित किया जाएगा : महापौर

अयोध्या धाम / अम्बिका नन्द त्रिपाठी




नगर निगम ने आगामी 25 नवंबर को श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्रस्तावित धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की है। नगर निगम के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से भगवान राम के भजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ निरंतर प्रसारित किया जाएगा। नगर के सभी चौराहों एवं अंडर पास को फूलों से सजाया जाएगा। यह जानकारी महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने दी। वह बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक चौराहे को फूलों से सजाया जाएगा और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा, ताकि अयोध्या आने वाले अति विशिष्ट जन, श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक सुखद अनुभूति कर सकें। उन्होंने बताया कि पूरे एक सप्ताह तक अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ा जाएगा। नगर निगम ने सफाई के लिए 1546 स्वच्छता कर्मी लगाया गया है।
अयोध्या धाम में 470 अस्थाई एफआरपी टॉयलेट 29 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।
नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार से एक सप्ताह के लिए नगर क्षेत्र के 60 वार्डों में विशेष सफाई एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान छेड़ा गया है। गुरुवार को सुबह 7:00 बजे सरयू घाट एवं राम की पैड़ी की विशेष सफाई की जाएगी। दोपहर एक बजे जिले के शिक्षाविद से ऑनलाइन व संतों के साथ रामकथा पार्क में बैठक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को सुबह 8:00 बजे लता चौक से छोटी देवकाली तक एक हजार बच्चों की स्वच्छता रैली निकाली जाएगी, 11 बजे रामकथा पार्क तथा 12 बजे जोनल कार्यालय अयोध्या में वेंडर्स के साथ बैठक होगी। इसी दिन चार बजे होटल अरुंधति में होटल संचालकों के साथ तथा 5:00 बजे व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि 22 को सुबह 8:00 बजे लता चौक से साकेत अंडरपास तक वाकाथन होगा, जबकि 11 बजे होम स्टे के स्वामियों के साथ बैठक कर उन्हें स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8:00 बजे टेढ़ी बाजार से हनुमानगढ़ी तक ध्वजारोहण स्वच्छोत्सव रैली का आयोजन किया जाएगा।
पेयजल व्यवस्था के लिए अयोध्या नगर क्षेत्र के नौ ओवरहेड टैंक, 983 इंडिया मार्का-टू हैंडपंपों को मरम्मत कर क्रियाशील कर दिया गया है। पाइपलाइन की लीकेज की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि नलकूपों का संचालन एवं इलेक्ट्रॉनिक 2000 के माध्यम से क्लोरीन क्लोरिनेशन कर शुद्ध जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा 56 छोटी टंकियां की सफाई कराकर क्लोरिनेशन युक्त पेयजल की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने बताया कि 15 वाटर कियास्क, 81 वाटर कूलर, 25 स्मार्ट वॉटर कियास्क नगर वासियों तथा श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं। इसके अलावा अन्य नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत से टैंकर भी मांगे गए हैं। नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने निरीक्षण कर पेयजल व्यवस्था की खामियों को दूर कराया है।

3
58 views