logo

बिहार औरंगाबाद बाइक के टक्कर से 47 वर्षीय व्यक्ति की गई जान।

दिनांक 15/11/25 को संध्या लगभग 7; बजे ग्राम थानापुर प्रखंड गोह के 47 वर्ष निवाशी नरेश पासवान की मौत बाइक के टक्कर से हो गई मृतक गोह बाजार से समान खरीद कर लौट रहा था तभी पीछे से तीव्र गति से आ रही मोटर साइकिल ने जोरदार टक्कर मारी बाइक सवार गाड़ी छोड़ कर भाग गया स्थानीय कुछ लोगों ने नजदीकी क्लीनिक गौह मे भर्ती कराया और परिजन को इसकी जानकारी दी बेहतर इलाज के लिए परिजन गयाजी के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में लाया और भर्ती कराया लेकिन कान से खून गिरने पर डॉक्टर ने रांची रेफर कर दिया और आज 19/11/25 को मौत हो गया परिजन ने थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया एवम सरकारी मुआवजा की मांग किया मृतक के 5 बेटी और एक लड़का है

2
409 views