logo

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा जो ठेकेदार शहर की सड़कों के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी —महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा
जो ठेकेदार शहर की सड़कों के ।साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी —महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ।
....................................... संवाददाता ✍️
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर — नगर निगम बुरहानपुर द्वारा शहर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिसमें कार्यकलाप 1.0 के अंतर्गत इकबाल चौक से सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल टॉकीज रोड, राजपुरा पुलिस चौकी, स्वामीनारायण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर से छोटी सब्जी मंडी, कड़वीसानाला तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसकी निर्माण हेतु लागत 373.55 लाख है
ठेकेदार द्वारा अंडा बाजार से राजघाट तक किया गया निमार्ण कार्य गुणवत्ताहीन होने से निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा उक्त निर्माण कार्य को उखाड़ कर पुनः अच्छी क्वॉलिटी एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से बनाया बनवाया गया
राजपुरा चौकी, स्वामीनारायण मंदिर, छोटे मंदिर सब्जी मंडी कड़विसा नाला तक रोड खराब होने से संबंधित ठेकेदार को सूचना पत्र जारी कर उक्त रोड को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने संबंधी सूचना पत्र जारी किए गए हैं यदि ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं किया जाता है तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर उनकी अर्नेस्ट मनी राजसात कर ली जाएगी ।
द्वितीय समूह कायाकल्प में सड़कों का निर्माण किया जा रहा हैजिसकी लागत 379.09 लाख हैं
जिसमें आदर्श विद्यापीठ, तिलक चौराहा तिलक चौराहे, कड़वीसनल, शिकारपुरा थाना तक लुकमान जी के घर से हवेली तक डॉक्टर जाधव के मकान से बुधवारा स्कूल सरदार पटेल कॉलोनी से कमल टॉकीज से पांडुमल चौराहा से अमरावती रोड तक सीमेंट क्रांकिट रोड़ का निर्माण किया जा रहा है उक्त रोड़ में राजपुरा पुलिस चौकी से स्वामीनारायण मंदिर से छोटी सब्जी मंडी से कड़वीसानाला तक सीमेंट रोड का निर्माण कार्य खराब होने से संबंधित ठेकेदार को सूचना पत्र जारी किये गए हैं
एक कमल टॉकीज से पांडुमल चौराहा से अमरावती रोड तक किया गया निर्माण कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से जगह जगह से उखड़ रहा है जिसे शीघ्र दुरुस्त करने या पूर्ण निर्माण करने संबंधि सूचना पत्र ठेकेदार को जारी कर निर्माण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है समय सीमा में निर्माण कार्य नहीं करने पर ठेकेदार SD एवं परफॉर्मेंस गारंटी को राजसात किया जाएगा ।
एम आई सी के प्रस्ताव क्रमांक 44 दिनांक 9/8/ 2024 के द्वारा राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा निमाड हॉस्पिटल के सामने की पुलिया जिसकी लागत 45.82 लाख है की अंतिम देयक बिल का भुगतान भी रोका गया है
उक्त ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को समय सीमा मे नहीं किया जाता हैं तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा
नगरीय विकास विभाग ने सख्त नियम बनाए हैं, जिनके तहत काम की गुणवत्ता खराब होने, समय पर काम पूरा न होने या समझौते के अनुसार काम न होने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि नगर निगम ने शहर में सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी, काम में देरी और अनियमितताओं के कारण ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया है।
यह कार्यवाही होने से भविष्य में कोई भी कॉन्ट्रैक्टर कंपनी ठेकेदार विकास कार्यों की गुणवत्ता में निर्माण करेगा ब्लैकलिस्ट होने वाले ठेकेदारों को भविष्य की निविदा प्रक्रियाओं में भाग लेने से रोक दिया जाएगा।
इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक कार्यों में देरी या गुणवत्ता की समस्याएँ कम हों और भविष्य में ऐसी समस्याएँ दोबारा न हों।

8
3001 views