logo

बोकारो भिषण आगजनी

बोकारो स्टील सिटी के मुख्य मार्केट में शार्ट सर्किट की वजह से फुटपाथ पर लगे कई दुकान आग के चपेट में आकर जल कर खाक हो गया है। वर्षो से छोटे छोटे ,सीटी सेंटर स्थित सब्जी मार्केट के पास दुकान चलाकर लोग जीवन यापन करते आ रहें थे। चार दुकान बुरी तरह से जलकर राख हो गया है। छोटी छोटी गुमटिया भी जलकर खाक हो गई है। एक मोबाइल दुकान मे रखे लाखों रूपये का मोबाइल फोन जल गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 25 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है । फायर ब्रिगेड की गाङियो के आने पर आग पर काबू पाया जा सका । विलंब होने से पुरे मार्केट में आग फैल सकती थी।
इस भयंकर अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बोकारो से
नरेन्द्र

14
2231 views