logo

चकराता रोड धोईरा गांव से 2 किमी० पहले एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा हुआ है सूचना पर थाना कालसी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे

उत्तराखंड देहरादून
्थाना कालसी जनपद देहरादून
दिनांक 19/11/2025 को समय लगभग 11:42 am पर सिटी कंट्रोल रूम देहरादून के द्वारा सूचना दी गई की चकराता रोड पर एक यूटिलिटी गाड़ी खाई में गिर गई है चकराता रोड धोईरा गांव से 2 किमी० पहले एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा हुआ है सूचना पर थाना कालसी से पुलिस फोर्स को मौके पर आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना किया गया तथा एसडीआरएफ को भी मौके पर पहुंचाने हेतु बताया गया घटनास्थल पर मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों व मृतक को खाई से निकला गया घायल व्यक्तियों से से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग वाहन संख्या UK 16CA0250 यूटिलिटी से विकास नगर से अपने गांव धोईरा जा रहे थे अचानक हमारी गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई हम लोग बीच में ही छिटक गए तथा वाहन चालक गाड़ी के साथ नीचे खाई में गिर गया था घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु सरकारी अस्पताल कालसी भिजवाया गया तथा मृतक चालक राजेंद्र पुत्र साधू निवासी ग्राम धोईरा उम्र 45 वर्ष शब को मोर्चरी विकास नगर भिजवाकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही हैं व दुर्घटना के कारणो का पता किया जा रहा है
नाम पता घायल,,
1- धनू पुत्र थेपडू निवासी ग्राम निछिया तहसील कालसी देहरादून उम्र 52 वर्ष
2 . अनुज पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम धोईरा कालसी जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष
नाम पता मृतक##
राजेंद्र पुत्र साधू निवासी ग्राम धोईरा कालसी देहरादून उम्र 45 वर्ष मृतक (चालक)

37
2509 views