
थाना प्रभारी पलारी हेमंत पटेल को मिला ‘COP OF THE MONTH’, जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर चमकी टीम की उपलब्धि
बलौदाबाजार। जिले में अपराध नियंत्रण और संगीन मामलों की त्वरित जांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक हेमंत पटेल को COP OF THE MONTH के सम्मान से नवाजा गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने उन्हें और उनकी टीम के कुल 7 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
ग्राम वटगन के फल विक्रेता अमित गिरी की हत्या जैसे जघन्य प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी में पलारी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बेहतरीन कार्य कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। थाना पलारी में अपराध क्रमांक 435/2025 धारा 103(1), 61(2), 238क, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज मामले को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सुलझाना पुलिस की तेज और सटीक कार्रवाई का उदाहरण रहा।
इसी अवधि में निरीक्षक हेमंत पटेल ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाते हुए क्षेत्र में कई चेकिंग अभियान किए, जिनमें युवाओं द्वारा हाथों में पहने गए धारदार कड़े/चूड़ा बड़ी संख्या में जप्त किए गए। दूसरी ओर साइबर सेल की टीम ने ग्राम चरौटी में तेजस्विनी पटेल हत्याकांड का राज़ खोलते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।
जिले में अपराध नियंत्रण को मजबूती देने वाले इन उत्कृष्ट प्रयासों के लिए नीचे उल्लेखित 7 पुलिस कर्मियों को अक्टूबर-2025 का COP OF THE MONTH चुना गया —
1. निरीक्षक हेमंत पटेल – थाना प्रभारी, पलारी
2. निरीक्षक प्रणाली वैद्य – प्रभारी साइबर सेल
3. सहायक उप निरीक्षक नवीन शुक्ला – साइबर सेल
4. सहायक उप निरीक्षक राजेश सेन – थाना पलारी
5. आरक्षक 625 राजेश कुमार नवरंगे – थाना पलारी
6. आरक्षक 627 कृष्णा यादव – थाना पलारी
7. आरक्षक 973 अजय यादव – साइबर सेल