logo

Firozabad: पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो लुटेरे, दोनों के पैर में लगी गोली; शिक्षक दंपती से की थी लूट

फिरोजाबाद पुलिस ने शिक्षक दंपती से लूट करने वाले दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार देर रात लगभग तीन सप्ताह पहले शिक्षक दंपती से हुई लूट के मामले में फरार चल रहे दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि वारदात सिर्फ लूट की नहीं, बल्कि पीड़ित महिला के सुहाग की निशानी और भावनात्मक मूल्य की वस्तु मंगलसूत्र से जुड़ी थी। पुलिस 22 दिन से अपराधियों के पीछे लगी थी।एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के अनुसार, एसओजी टीम और मक्खनपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि लूट के आरोपी इकरा अंडरपास के पास किसी और बड़ी वारदात की फिराक में खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी की तो शौर्य उर्फ छोटी और पुष्पेंद्र निवासी थानूमऊ, जसराना ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के एक-एक पैर में गोली लगी है। इनके पास से महिला का मंगलसूत्र, 2 तमंचे, 2 कारतूस और 3 खोखा कारतूस, एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। यह मामला 26 अक्टूबर 2025 की रात का है।थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हाईवे पर रुपसपुर पास नगला मानसिंह मोड़ के सामने बाइक सवार बदमाशों ने फिरोजाबाद के लाइनपार क्षेत्र के निवासी दीपचंद, जो कि अपनी पत्नी चांदनी और छोटे बेटे रुद्राक्ष के साथ बाइक से मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र स्थित ससुराल नवा टेढ़ा से फिरोजाबाद लौट रहे थे। दंपती को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने उनसे सोने का मंगलसूत्र, एक बैग, मोबाइल फोन और 1200 रुपये की नगदी लूटी थी। दीपचंद एटा के जलेसर स्थित प्राथमिक विद्यालय भूरगढ़ा में प्रधानाध्यापक हैं।
रिपोर्टर लवकुश कुमार जर्नलिस्ट फिरोजाबाद
मो 6399160275

12
740 views