उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती होमगार्ड के 41424 पदों पर बंपर भर्ती
विशेष जानकारी -
1️⃣ शारीरिक व मानसिक बीमार और दिव्यांग व्यक्ति पात्र नहीं
2️⃣ अभ्यर्थी को उसी जिले का मूल निवासी होना चाहिए
3️⃣ आपराधिक मुकदमा विचारहीन होने पर आवेदन नहीं
भर्ती की गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
1️⃣ हाईस्कूल या समकक्ष अर्हता होना जरूरी
2️⃣ एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को एक से तीन अंक तक मिलेंगे
3️⃣ आपदा मित्र प्रमाण पत्र वालों को तीन अंक अलग से दिए जाएंगे
4️⃣चौपहिया वाहन चलाने का लाइसेंस होने पर एक अंक अलग से मिलेगा
5️⃣होमगार्ड एनरोलमेंट के लिए प्रतीक्षा सूची नहीं बनेगी
6️⃣शैक्षिक एवं आरक्षण के प्रमाण पत्र डिजी लॉकर से अपलोड करने होंगे
7️⃣उम्र - 18 से 30 वर्ष तक
8️⃣ड्यूटी भत्ता प्रतिदिन - 600 रुपए
9️⃣अन्तिम तिथि - 17.12.2025
रिपोर्ट - पंकज गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश